Social Media Link

Showing posts with label Tree. Show all posts
Showing posts with label Tree. Show all posts

Wednesday, 8 October 2014

Nature

https://www.facebook.com/incredablenatureNature : IncredableNature : Its all about Nature (Natural Things,Its Real Facts,Love,Energy,Spirituality). Everything about Nature Which exists in this whole Universe.

Sunday, 7 September 2014

#Long-leaved pine | चीड़ (Long-leaved pine) -

Nature : IncredableNature : Its all about Nature (Natural Things,Its Real Facts,Love,Energy,Spirituality). Everything about Nature Which exists in this whole Universe.

चीड़ (Long-leaved pine) -
चीड़ का बहुत ऊँचा वृक्ष होता है | इसकी छाल में किसी औज़ार से क्षत करने पर एक प्रकार का चिकना गोंद निकलता है जिसे श्रीवास या गंधविरोजा कहते हैं | इसके वृक्ष से तारपीन का तेल भी निकाला जाता है | प्राचीन आयुर्वेदीय संहिताओं व निघण्टुओं में सरल नाम से चीड़ का वर्णन प्राप्त होता है | इसके फल देवदारु के फल जैसे किन्तु आकार में कुछ बड़े ,पिरामिड आकार के नुकीले होते हैं | इसका पुष्पकाल एवं फलकाल मार्च से नवम्बर तक होता है | 








चीड़ के औषधीय प्रयोग -

१- चीड़ के गोंद (गंधविरोजा) का क्वाथ बनाकर कुल्ला करने से मुँह के छाले ठीक होते हैं |

२- चीड़ के तेल की छाती पर मालिश करने से सांस की नली की सूजन,श्वास तथा खांसी में लाभ होता है |

३- गंधविरोजा (चीड़ का गोंद ) को घाव पर लगाने से घाव जल्दी भर जाता है तथा घावों में पस भी नहीं होती है |

४- गर्मी के कारण यदि शरीर में छोटी-छोटी फुंसियां निकल आई हों तो चीड़ के तेल को लगाकर पांच मिनट बाद धो देने से लाभ होता है |

५- बच्चों की पसली चलने पर चीड़ तेल में बराबर की मात्रा में सरसों का तेल मिलाकर धीरे-धीरे मालिश करने से लाभ होता है |